प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक बार फिर देशवासियों से रूबरू हुए. कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने अपने आज के संबोधन में सभी को याद दिलाया कि लॉकडाउन भले चला गया है, लेकिन कोरोना वायरस नहीं. साथ ही उन्होंने कोरोना के खिलाफ लोगों द्वारा लड़ी जा रही जंग को लेकर तारीफ भी की. इस संबोधन में पीएम ने कबीर का दोहा सुनाकर लोगों को सावधानी बरतने की नसीहत दी.