scorecardresearch
 

कोरोना काल में शेरशाह की शूटिंग के लिए लौटे सिद्धार्थ मल्होत्रा, शेयर की तस्वीरें

सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म शेरशाह के सेट पर कोरोना को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. बता दें कि ये फिल्म साल 1999 में लड़ी गई करग‍िल युद्ध के वीर जवान कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ मल्होत्रा सोर्स इंस्टाग्राम
सिद्धार्थ मल्होत्रा सोर्स इंस्टाग्राम

कोरोना महामारी भले ही देश से खत्म ना हुई हो लेकिन इस वायरस के बीच बॉलीवुड सेलेब्स ने एडजस्ट करना सीख लिया है. सलमान खान से लेकर आमिर खान जैसे सितारे कोरोना को मद्देनजर रखते हुए पूरी सावधानी से अपनी फिल्मों की शूटिंग निपटा रहे हैं. सलमान ने फिल्म राधे का शेड्यूल भी खत्म कर लिया है वही शाहिद कपूर ने उत्तराखंड में अपनी फिल्म जर्सी का शेड्यूल निपटाया है. इसके अलावा फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान का शेड्यूल भी खत्म हो चुका है. वही सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म शेरशाह के सेट्स पर लौट आए हैं.

सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म शेरशाह के सेट पर कोरोना को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा- सोल्जर एक बार फिर काम पर. गौरतलब है कि साल 1999 में लड़ी गई करग‍िल युद्ध के वीर जवान कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा और उनके भाई विशाल बत्रा के डबल रोल में नजर आएंगे. फिल्म में कियारा आडवाणी उनकी मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार निभा रही हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Soldier back at work! #OnTheSets #Shershaah

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on

करगिल युद्ध के वॉर हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित शेरशाह

विष्णु वर्धन के निर्देशन में बनीं इस फिल्म को करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्वा मेहता, शब्बीर बॉक्सवाला, अजय शाह और हिमांशु गांधी ने ज्वॉइंटली प्रोड्यूस किया है. शेरशाह में सिद्धार्थ और कियारा के अलावा जावेद जाफरी, हिमांशु मल्होत्रा और परेश रावल भी नजर आएंगे. परेश रावल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के रूप में नजर आएंगे. इस फिल्म को पहले 3 जुलाई को रिलीज होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी नहीं हो पाई. माना जा रहा है कि जल्द ही फिल्म के मेकर्स इस मूवी की रिलीज डेट की घोषणा कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement