न्यूनतम समर्थन मूल्य...यानी वो पैसा जो किसान अपनी फसल के बदले सरकार की तरफ से तय होने पर पाते हैं. लेकिन बजट के बाद सियासत के न्यूनतम समर्थन मूल्य की चर्चा है. जहां समर्थन नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू का है, जिसके बदले मिनिमम सपोर्ट प्राइस के तौर पर बजट में बिहार और आंध्र को विशेष मदद दिए जाने का आरोप विपक्ष लग रहा है. देखें दस्तक.