दो करोड़ से ज्यादा की आबादी वाली मुंबई में बेस्ट की बसें चलती हैं. ऐसी ही एक बस ने कल अचानक 50 से ज्यादा लोगों को टक्कर मार दी. 6 लोगों की जान चली गई. 43 लोग जख्मी हैं. दस्तक देते सवालों का जवाब अब तक नहीं मिला है. गलती किसकी थी? क्या जो कल रात मुंबई में भयानक हादसा दिखा वो आखिरी था? या फिर खतरा अब भी है?