इस बार दिल्ली का रास्ता कहां से निकलेगा? एक बार फिर लखनऊ से या फिर कोलकाता के रास्ते वाया लखनऊ? आखिरी चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने में जब दो दिन बचे हैं. तब चार जून को लेकर भविष्यवाणियों का दौर जारी है. आज सबसे बड़ा बयान पीएम मोदी ने किया कि इस बार सबसे बड़ा प्रदर्शन बीजेपी बंगाल में करेगी. देखें 10 तक.