आज हम ऐसी खबर पर दस्तक देने जा रहे हैं, जिसने पूरे पाकिस्तान में उथल-पुथल मचाकर रख दी है. जी हां बात इमरान खान की हत्या की झूठी खबर से शुरु हुई है, और अब पाकिस्तान में आसिम मुनीर के सुप्रीम पावर बनने तक पहुंच गई है. बड़ा सवाल ये है कि पाकिस्तान में इमरान खान की हत्या की झूठी खबर क्यों फैलाई गई. क्यों नवाज शरीफ अचानक आकर, ये कहते हैं कि सिर्फ इमरान खान ही नहीं बल्कि, उनको लाने वालों का भी पूरा हिसाब होना चाहिए? हालांकि पाकिस्तान सरकार ये भी इमरान खान को जेल के अंदर फाइव स्टार वाली सुविधाएं दी जा रही हैं.