देश में अभी करीब बीस ऐसे राज्य हैं, जहां पारा 40 डिग्री के ऊपर है. दिल्ली में जैसे आज मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.धानमंत्री दावा करते हैं कि बीजेपी को अधिकतम फायदा दिलाने वाला राज्य इस बार पश्चिम बंगाल होगा. PM दावा करते हैं कि बीजेपी को अधिकतम फायदा दिलाने वाला राज्य इस बार पश्चिम बंगाल होगा.