हरियाणा के नतीजों की गूंज दूर-दूर तक जाएगी. जहां शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के मन में लड्डू तो फूटा, लेकिन नतीजों में जीत वाली जलेबी का स्वाद बीजेपी ने चखा. हरियाणा के जनादेश ने बता दिया कि लोकसभा चुनावों के बाद विधानसभा चुनावों में भी भरोसा मोदी के साथ बना हुआ है. देखें 10 तक.