आज एक तरफ जब देश अंतरिक्ष में जाते चंद्रयान को देख ताली बजाता दिखा, तब दूसरी तरफ दिल्ली में पानी में घर और इंसान डूबते नजर आए. जिस भारत को चंद्रमा तक जाने का विज्ञान आता है, उसी देश की राजधानी को बाढ़ से बचाने वाला शास्त्र क्यों राजनेता नहीं सीखते हैं? देखिए 10तक.