बिहार विधानसभा चुनाव बहुत करीब है, लेकिन बिहार को टीम राहुल गांधी और टीम मोदी ने अपनी चुनावी प्रयोगशाला बना दिया है. राहुल गांधी वोट चोरी को मुद्दा बनाकर बिहार का चुनाव जीतना चाहते हैं तो टीम मोदी वोट चोरी का काउंटर, घसपैठिए वोटर से कर रही है. दोनों टीमों ने बिहार की चुनावी बिसात पर अपने-अपने मोहरे सेट कर दिए हैं. देखें 10 तक.