सामाजिक कार्यकर्ता से नेता बने अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक उड़ान शुरु हो गई. सोमवार को केजरीवाल के उम्मीदों की 'आम आदमी पार्टी' का औपचारिक आगाज हो गया. दिल्ली के दिल की रेखा संसद मार्ग से केजरीवाल ने 'आम आदमी पार्टी' की पहली रैली में भरी हुंकार.