अरविंद केजरीवाल रविवार को अपनी 'आम आदमी पार्टी' की रैली की जगह पर जनसभा करने पर अड़ गए हैं. केजरीवाल को रविवार को जंतर-मंतर पर रैली की इजाजत नहीं मिली.
रैली की इजाजत नहीं मिलने पर केजरीवाल ने रैली की जगह जनसभा करने का फैसला किया है. रविवार दोपहर केजरीवाल की टीम राजघाट पहुंचेगी और वहीं पर लोगों को संबोधित करेगी.
केजरीवाल की 'आम आदमी पार्टी' की पहली बैठक रविवार शाम को प्रशांत भूषण के घर पर होने जा रही है. इस बैठक में पार्टी के सर्वोच्च नेता का चुनाव किया जाएगा.' आम आदमी पार्टी' को चलाने के लिए एक राष्ट्रीय परिषद का गठन किया जाएगा, जो सभी बड़े फैसले लेगी.
पार्टी का मकसद कानून निर्माण में ग्रामसभा को ज्यादा हिस्सेदारी देना और उच्चतर न्यायपालिका को आम आदमी के लिए ज्यादा सुलभ बनाना हो. शनिवार को ही अरविंद केजरीवाल ने नई पार्टी का एलान किया है.