योगी सरकार के गृह विभाग ने संभल की पुलिस और जिला प्रशासन से पूछा है कि 1978 के दंगों का पूरा सच खंगाल कर पेश किया जाए. दरअसल बीजेपी के MLC श्रीचंद्र शर्मा ने विधानपरिषद में सवाल पूछा कि संभल दंगों का पूरा सच बताया जाए. सवाल है यूपी में इन दिनों सियासत का केंद्र संभल ही क्यों है? देखें दंगल.