रामनवमी पर आज बंगाल की सड़कों पर भक्ति से ज्यादा सियासत दिखी. बीजेपी ने शोभा यात्राओं के जरिए जहां शक्ति प्रदर्शन किया. 2026 विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया, वहीं टीएमसी का आरोप है कि बीजेपी त्योहार की आड़ में माहौल को बिगाड़ने की साजिश रच रही थी. सवाल है कि क्या रामनवमी के मंच से 2026 की रणनीति का आगाज हो चुका है? देखे दंगल.