महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और शरद पवार जैसे प्रमुख नेताओं ने 'सत्य मार्च' निकालकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें 2024 के चुनाव में 96 लाख फर्जी वोटर जोड़ने का आरोप लगाया गया. उद्धव ठाकरे ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने की बात कही है. भाजपा ने इस प्रदर्शन को 'असत्य का तमाशा' बताया है. यह विवाद चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर है.