बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने एक नई बहस छेड़ दी है. मोतिहारी में प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि 40% हिंदू और 20% मुसलमान उन्हें वोट दें, तो वह बिहार में नीतीश और यूपी में योगी को हरा सकते हैं. इस बयान के बाद उन पर मुस्लिम वोटों के लिए सीएम योगी का नाम इस्तेमाल करने का आरोप लग रहा है. विपक्षी दल, विशेषकर आरजेडी और कांग्रेस, प्रशांत किशोर को बीजेपी की 'बी-टीम' बता रहे हैं.