scorecardresearch
 
Advertisement

देश में पेपरलीक के समाधान की दिशा में क्या है जरूरी? देखें दंगल च‍ित्रा के साथ

देश में पेपरलीक के समाधान की दिशा में क्या है जरूरी? देखें दंगल च‍ित्रा के साथ

सुप्रीम कोर्ट में नीट धांधली के मुद्दे पर डाली गई 38 याचिकाओं पर आज सुनवाई हुई और अदालत ने केंद्र सरकार, नेशनल टेंस्टिंग एजेंसी और सीबीआई को नोटिस जारी कर परीक्षा और धांधली के मुकदमों की जांच से जुड़े तथ्य अदालत के सामने पेश करने को कहा है. लेकिन आज की सुनवाई में इन आरोपों को तकरीबन मान लिया गया है कि नीट के पेपर लीक हुए थे. इस सब के बीच सवाल यही कि नीट में धांधली हुई तो किस स्तर की हुई और क्या नीट की परीक्षा दोबारा होगी. देखें दंगल.

Advertisement
Advertisement