मणिपुर पिछले ढाई महीने से धधक रहा है. हिंसा, उपद्रव, आगजनी, लूट, प्रदर्शन, मार्च सब चल रहा है. पीड़ित कौन हैं, बेगुनाह लोग, महिलाएं-बच्चे-बुजुर्ग, इस पूरे उपद्रव के शिकार यही लोग हैं. चित्रा त्रिपाठी के साथ देखिए मणिपुर के हालात और देश में महिला सुरक्षा को लेकर हो रही सियासत पर 'दंगल' में बड़ी चर्चा.