आज दंगल में चर्चा का विषय एक बंगला है. जिस पर राजनीति हो रही है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि एलजी के आदेश पर दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री आतिशी के घर का सामान सीएम आवास से बाहर फेंककर आवास सील कर दिया गया है. देखें बीजेपी के आरपी सिंह, कांग्रेस की ओनिका महरोत्रा और आप के राजेश गुप्ता में तीखी बहस.