scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: राजनीति की लड़ाई में 'रावण' रिटर्न्स, बदजुबानी की जंग क्यों लड़ रहे दल?

दंगल: राजनीति की लड़ाई में 'रावण' रिटर्न्स, बदजुबानी की जंग क्यों लड़ रहे दल?

बीजेपी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से राहुल गांधी का एक विकृत पोस्टर पोस्ट किया गया. राहुल को रावण लिखा गया और उन्हें धर्म और श्रीराम का विरोधी बताया गया. कांग्रेस इसके विरोध में देश भर में सड़क पर उतर आई. कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाया कि राहुल को रावण लिखकर उनकी जान को खतरा पैदा किया जा रहा है. देखें दंगल.

A distorted poster of Rahul Gandhi was posted from the official social media handle of BJP. Rahul was written as Ravana and he was described as the opponent of religion and Shri Ram. Congress came out on the streets across the country in protest against this. Watch Dangal.

Advertisement
Advertisement