वातावरण में लाल रंग के बाद सबसे ज्य़ादा प्रभावशाली नीला रंग होता है. ये अत्यंत गहरा और रहस्यमयी रंग है. ये रंग धीरे-धीरे सम्मोहन और आकर्षण पैदा करता है. ज्योतिष में नीला रंग शनि का रंग माना जाता है. इस रंग के ज्यादा प्रयोग करने से बुद्धि शांत नहीं रहती. जानिए नीले रंग का प्रयोग करते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए.