नेपाल में प्रधानमंत्री पद की तलाश और नई सरकार के गठन को लेकर गहरा मतभेद सामने आया है. युवा पीढ़ी, जिसे जेन ज़ी कहा जा रहा है, अपने पसंदीदा नेता को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने के लिए आपस में भिड़ गई है. सोशल मीडिया पर नए प्रधानमंत्री के लिए कराए जा रहे पोल्स में विदेशी दखल की आशंका सामने आई है. पड़ताल में चीन, अमेरिका और पाकिस्तान जैसे देशों के हैकर्स द्वारा इन पोल्स को प्रभावित करने की संभावना का पता चला है, जिससे नेपाल का राजनीतिक भविष्य अनिश्चितता की ओर जा सकता है.