आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI एआई की दुनिया में लगातार नए नए इनीशिएटिव कर रहा है. ऐसी भी खबरें आई हैं कि कंपनी सोशल मीडिया की दुनिया में एंट्री कर सकती है, अब खबर है कि ओपन एआई की रुचि गूगल के वेब ब्राउजर क्रोम को खरीदने की है. ChatGPT के प्रोडक्ट हेड निक टर्ली ने इसे लेकर बयान दिया है और वो भी वॉशिंगटन की एक कोर्ट में.