6 दिसंबर और जुमे की नमाज को लेकर यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है. संभल से सहारनपुर तक शहर-शहर फ्लैग मार्च हो रहा है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है. नमाजियों से पहले से तय संख्या में ही मस्जिद आने की अपील की गई है. आशुतोष चतुर्वेदी के साथ देखें आज सुबह.