संसद में गुरुवार को मणिपुर मुद्दे पर लगातार 6ठें दिन हंगामा हुआ. अविश्वास प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद विपक्ष ने 'ब्लैक प्रोटेस्ट' किया. आज विपक्षी दलों के नेताओं ने काले कपड़े और बैज पहनकर विरोध जताया. कांग्रेस ने राज्यसभा के अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर आज मौजूद रहने को कहा. देखिए 'आज सुबह'.