केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को भुज में महाविजय पर जवानों को सैल्यूट करेंगे. कल रक्षा मंत्री बादाम बाग और श्रीनगर एयरबेस पर जवानों से मिले. जीत की हुंकार भरी. आज बारी पश्चिमी बॉर्डर की है. राजनाथ सिंह भुज एयरबेस के लिए निकल चुके है. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरबेस जाकर जवानों को शाबाशी दे चुके हैं. देखें 'आज सुबह.'