NEET पेपर लीक के तार AIIMS पटना के बाद रांची रिम्स तक जुड़ गए हैं. सीबीआई ने आज रिम्स रांची की एक मेडिकल छात्रा को हिरासत में लिया. छात्रा पर आरोप है कि उसने सॉल्वर गैंग के कहने पर सवालों के जवाब तैयार किए. इससे पहले पटना एम्स से 4 मेडिकल छात्रों को गिरफ्तार किया गया था. देखें आज सुबह.