पहली बार इजरायल ने माना है कि सुरक्षा की चूक हुई. इजरायल के मिलिट्री चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हेरजी हालेवी ने कहा IDF सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. शनिवार को हम अपने काम में चूक गए. हम इससे सबक लेंगे और अपने आपसे सवाल करेंगे. आईडीएफ देश और उसके नागरिकों की सुरक्षा के प्रति जवाबदेह है और शनिवार की सुबह गाजा पट्टी के आसपास के इलाकों में हम उस उम्मीद पर खरा नहीं उतरे. इजरायली मिलिट्री चीफ ने कहा कि हम उन्हें मिट्टी में मिला देंगे.
For the first time, Israel has admitted that there was a security lapse. Israeli Military Chief Lieutenant General Herzi Halevi said the IDF is responsible for security. We missed our work on Saturday.