scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई में कुर्बानी के बकरे पर बवाल, UP में CM योगी के सख्त निर्देश, देखें 9 बज गए

मुंबई में कुर्बानी के बकरे पर बवाल, UP में CM योगी के सख्त निर्देश, देखें 9 बज गए

मुंबई के मीरा रोड में एक सोसायटी में बकरे लाने को लेकर विवाद हो गया. सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बकरा लाने का विरोध किया. इधर यूपी में ऐसे किसी भी बवाल को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बकरीद पर तय स्थान पर कुर्बानी होनी चाहिए.

There was a dispute over bringing goats into a society in Mira Road, Mumbai. The people living in the society protested against it. UP CM Yogi Adityanath has issued several guidelines regarding Bakrid and Kanwar Yatra. Watch 9 Baj Gaye.

Advertisement
Advertisement