Delhi News: दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. दरअसल नाबालिग ने एक शख्स को सिर से सटाकर गोली मारी है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है जिसका वीडियो भी अब सामने आया है. बता दें कि सीसीटीवी में साफ़ नजर आ रहा है कि कैसे तीन दोस्तों के साथ बेफिक्र अंदाज में टहलता हुआ आया था नाबालिग आरोपी और नजदीक पहुंचकर युवक पर गोली चला देता है. फायरिंग के बाद चारों आरोपी भाग खड़े हुए. जिसके बाद पुलिस ने चारों को पकड़ लिया है. देखें ये वीडियो.
Delhi crime News: Minor shot a man in delhi jahangirpuri. Soon after the incident three arrested by Delhi police. CCTV footage also surfaced. Watch this video to know more.