UCC पर पीएम के बयान के बाद AIMPLB की इमरजेंसी मीटिंग हुई, AIMPLB ने ऑनलाइन मीटिंग बुलाकर मंथन किया. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अपनी राय का मसौदा तैयार करेगा जिसमें शरीयत के अनिवार्य नियम शामिल होंगे. UCC पसमांदा पर ओवैसी ने पलटवार किया, कहा- लगता है पीएम मोदी ओबामा की नसीहत ठीक से नहीं समझे. देखें 100 शहर 100 खबर.
An emergency meeting of AIMPLB took place after PM Modi's statement on UCC. Owaisi retaliated on UCC Pasmanda, said- It seems that PM Modi did not understand Obama's advice properly. Watch the top 100 news.