scorecardresearch
 

व्यंग्य: राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की शादी में दीवाने अब्दुल्लाओं की फिक्र अजीब हैं

देश का नाम बदला जाना, चीन से सीमा विवाद, पकिस्तान का मुद्दा, गैस, महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल, जीडीपी, निवेश, रोजगार जैसे मुद्दों ने शादी से ठीक पहले राघव चड्ढा की फ़िक्र बढ़ा दी है. वहीं  परिणीति बेफिक्र हैं. चाहे वो लहंगे और  जेवर हों या मेकअप और फोटोग्राफी उनकी टू-डू लिस्ट में हर चीज मार्क हैं. बात अगर फैंस की हो तो उन्हें एंटरटेनमेंट से मतलब है. फैंस की छह यही है कि इस शादी से जुड़ा हर अपडेट उन्हें मिलता रहे. 

Advertisement
X
राघव और परिणीति की शादी से जुड़ी कोई भी खबर फैंस छोड़ना नहीं चाहते
राघव और परिणीति की शादी से जुड़ी कोई भी खबर फैंस छोड़ना नहीं चाहते

काउंटडाउन शुरू हो गया है. बस कुछ दिन की बात है, आप सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा सदा सदा के लिए विवाह बंधन में बंध जाएंगे. शादी ख़ास होने वाली है इसमें कोई संदेह नहीं. और क्योंकि फैंस की नजर भी इस शादी पर बराबर बनी हुई है, वो यही चाहते हैं कि इस शादी से जुड़ी हर खबर को, हर अपडेट को पूरी तरह सजाकर उनकी थाली में परोसा जाए. कोई कुछ कह ले लेकिन भइया शादी का लड्डू होता बड़ी कमाल की चीज है. भले ही आदमी इसे खाने के बाद और न खाकर भी पछताता ही हो, लेकिन सानू की. जब मैटर दूसरे का हो तो अपने को एंटरटेनमेंट चाहिए और भरपूर  चाहिए. अब खुद बताइये कि, ये एंटरटेनमेंट की भूख नहीं तो फिर और क्या है कि, इस बेगानी शादी में दीवानें हुए अब्दुल्लाओं को, इस बात की फ़िक्र सता रही है कि, आखिर परिणीति अपनी शादी में लहंगा पहनेंगी या फिर साड़ी? 

कहीं ऐसा न हो कि परिणीति किसी हॉलिवुडिया डिज़ाइनर का डिज़ाइन किया हुआ गाउन पहनकर मंडप आ जाएं और फेरे ले लें. टेंशन तो हो रही है. होनी भी चाहिए.  भारत जैसा देश है यहां लड़की चाहे मॉडर्न हो या फिर ट्रेडिशनल, शादी उसके जीवन से जुड़ा न केवल एक बड़ा फैसला होता है. बल्कि वो इसे एक गाला इवेंट की तरह सेलिब्रेट भी करती है. परिणीति सेलिब्रिटी हैं तो क्या हुआ, लेकिन जिस वक़्त उनके दिमाग में शादी करने का ख्याल मचला होगा, ठीक उसी पल उन्होंने अपनी शादी से जुड़ी To-Do लिस्ट तैयार कर ली होगी. 

हो न हो परिणीति का प्रयास यही रहेगा कि उनकी शादी इतनी भव्य हो कि या तो लोग उसे देखकर भौचक्के रह जाएं और दांतों तले अंगुली दबा लें या फिर उनकी ये शादी टॉक ऑफ द टाउन बन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाए. एक सेलिब्रिटी की नीयत जब शादी और उसका जश्न हो तो जैसा इतिहास रहा है, कोई कमी छोड़ी ही नहीं जाती है.

Advertisement

हम दावे से इस बात को कह सकते हैं कि, जब आने वाले वक़्त में परिणीति को रोल दुल्हन का करना है तो बतौर एक्टर जैसा उनका स्वाभाव है, उन्होंने रिहर्सल तो पहले ही कर लिया होगा. यानी सब कुछ सेट होगा. परिणीति ने इंटरनेट से मेहंदी की अलग अलग डिज़ाइन तो निकाली ही होंगी. साथ ही हल्दी और उसमें पहनने वाली ड्रेस को लेकर भी उन्होंने अपनी तरफ से प्लानिंग की होगी. 

रस्में क्या होंगी? उन रस्मों में आए दोस्त और रिश्तेदार क्या पहनेंगे, उन्हें कहां ठहराया जाएगा, लाने- ले जाने की जिम्मेदारियां, रस्मों और फिर शादी का मेन्यू, हनीमून डेस्टिनेशन, पोस्ट वेडिंग फोटोशूट अपनी शादी से जुड़ी हर हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी डिटेल अभी फ़िलहाल परिणीति को मुंह जुबानी याद होगी. 

मानिये न मानिये चाहे परिणीति हों या फिर देश की कोईआम लड़की, उन्हें अपनी खुद की शादी का एक्साइटमेंट ही इतना रहता है कि वो उसमें कोई कमी, कोई चूक रखना ही नहीं चाहतीं. चाहे वो फोटोग्राफर से फोटो क्लिक कराना हो, या फिर सखी सहेलियों को एक ही रंग की ड्रेस में तैयार करवाना कोशिश यही रहती है कि सब कुछ परफेक्ट हो. 

खैर क्योंकि मामला साक्षात परिणीति का है तो फैंस शादी के दौरान उनसे जुडी हर एक बात जानने को बेक़रार हैं. चाहे वो लहंगा और ज्वेलरी हों या फिर वेन्यू, वो तमाम लोग जो परिणीति के इंस्टाग्राम पर पैनी नजर रखते थे, उन्हें हर एक बात जानना है तो बस जानना है. परिणीति के मामले में दिलचस्प तथ्य ये भी है कि उन्हें लगातार फैंस की तरफ से सुझाव दिए जा रहे हैं कि उन्हें शादी की रस्मों के दौरान कौन से कपड़े पहनने चाहिए कौन से ऐसे जेवर हैं जो उन्हें और सुन्दर बनाएंगे.

Advertisement

ये तो हुई परिणीति चोपड़ा की बात. लेकिन जब हम राघव चड्ढा को देखते हैं. तो उनका मामला ठीक वैसा ही है, जैसा देश के हर उस व्यक्ति का होता है जिसकी शादी होने वाली है. भले ही परिणीति के खाते में अपनी शादी से जुड़ी हर बारीक से बारीक और बड़ी से बड़ी डिटेल आई हो मगर राघव का हिसाब अलग है. जैसी पॉलिटिक्स देश में चल रही है राघव चड्ढा के सामने सिर्फ चुनौतियां नहीं, चुनौतियों का पहाड़ है. 

खुद कल्पना कीजिये एक ऐसे समय में जब I.N.D.I.A गठबंधन को सबक सिखाने के उद्देश्य से मोदी सरकार की तरफ से देश का नाम बदलते हुए एक देश एक चुनाव का फार्मूला लाया जा रहा हो, जब नार्थ ईस्ट में चीन से हमारा सीमा विवाद चल रहा हो, जब हर दूसरे दिन पाकिस्तान जैसा बदहाल मुल्क हमें आंखें दिखा रहा हो, जब महंगाई अपनी चरम पर हो और पेट्रोल, डीजल, गैस, साग सब्जी, आटे दाल की कीमतें आम आदमी की जेब को प्रभावित कर रही हों इन मुद्दों को मुद्दा बनाकर राजनीति करने वाला शख्स क्या ही अपनी शादी को एन्जॉय कर पाएगा.

इन बातों के अलावा हम ये क्यों भूल रहे हैं कि भारत जैसा देश है यहां कम ही दूल्हे होते हैं जिनका शादी को लेकर कोई खास एक्साइटमेंट होता है. चाहे वो पर्पल कलर के सूट के ऊपर वाइट जूते पहनने वाला दूल्हा हो या फिर गोल्डन कलर की शेरवानी पर मैरून कलर की पगड़ी पहनकर किसी जादूगर की तरह लगने दिखने वाला वर कहना गलत नहीं है कि हिंदुस्तान में दूल्हा बिरादरी के पास 'बैटर ऑप्शन' उतने ही हैं, जितना दाल में नमक होता है. 

Advertisement

तमाम दूल्हों की शादी को लेकर एकमुश्त राय यही रहती है कि उनके आस पास के हर आदमी ने शादी की होती है, इसलिए वो भी शादी कर रहे हैं. हो सकता है परिणीति संग शादी मामले में ऐसा ही कुछ मिलता जुलता अंदाज राघव चड्ढा का भी हो. बहरहाल, इस हाई प्रोफाइल शादी पर नजर सबकी है. चाहे वो परिणीति और राघव के फैंस हों या फिर आलोचक जानना सभी चाहते हैं कि इस शादि में ऐसा क्या खास होगा जो इसे यादगार बनाएगा. 

बाकी हम फिर उसी बात को कहेंगे कि शादी, चाहे वो हमारी आपकी तरह आम आदमी की हो या फिर राघव और परिणीति की तरह खास इंसान की शादी को लेकर एक्ससाइटमेंट सबको रहता है. जैसी ख़बरें आ रही हैं परिणीति का तो एक्साइटमेंट देखने लायक है.राघव का उत्साह कितना रहेगा इसका जवाब हमें वक़्त दे ही देगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement