scorecardresearch
 

जानिए कितनी फिल्मों के टाइटल में इस्तेमाल हुआ 'भारत' और 'इंडिया'

अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' का नाम बदलकर 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' कर दिया है. 'भारत' बनाम 'इंडिया' बहस के बीच पहली बार ऐसा हुआ है कि बॉलीवुड की किसी फिल्म का टाइटल बदला गया है. आइए जानते हैं कि इससे पहले कितनी फिल्मों के टाइटल में 'भारत' और कितने में 'इंडिया' का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement
X
'भारत' बनाम 'इंडिया' को लेकर इस वक्त पूरे देश में बहस हो रही है.
'भारत' बनाम 'इंडिया' को लेकर इस वक्त पूरे देश में बहस हो रही है.

'भारत' बनाम 'इंडिया' को लेकर पूरे देश में बहस हो रही है. कोई कह रहा है कि देश का नाम 'इंडिया' होना चाहिए, तो कोई 'भारत' नाम का समर्थन कर रहा है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक इस पर चर्चा हो रही है. इस बहस में अब बॉलीवुड भी शामिल हो गया है. पहली पहल राष्ट्रवादी अभिनेता माने जाने वाले अक्षय कुमार ने की है. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म का टाइटल बदल दिया है, जिसमें पहले इंडिया शब्द का इस्तेमाल किया था, लेकिन अब उसकी जगह भारत कर दिया गया है. जी हां, अक्षय ने अपनी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' का नाम बदलकर 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' कर दिया है. इसे 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

जी20 समिट के डिनर इन्विटेशन कार्ड पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखे जाने के बाद से ही देश के नाम बदले जाने को लेकर चर्चा तेज हो गई. देश के अन्य लोगों की तरह बॉलीवुड के लोग भी इसमें शामिल हो गए. हमेशा की तरह ट्विटर पर सबसे पहले कंगना रनौत ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने लिखा, ''मुझे पता है कि अंग्रेज हमें रेड इंडियन कहते थे, क्योंकि पुरानी अंग्रेजी में इंडियन का मतलब केवल एक गुलाम होता था. उन्होंने हमें इंडियन नाम दिया, क्योंकि वो हमारी नई पहचान थी, जो हमें अंग्रेजों ने दी थी. पुराने जमाने में भी शब्दकोशों में इंडियन का अर्थ गुलाम बताया जाता था. इसे अब बदल दिया गया है. हम सब भारतीय हैं, इंडियन नहीं हैं.''
 
कंगना रनौत के बाद जैकी श्रॉफ ने इस मुद्दे पर कहा, ''भारत बोलना कोई बुरी बात तो नहीं है. इंडिया है तो इंडिया है, भारत है तो भारत है. मेरा नाम जैकी है, मुझे कोई जॉकी बोलता है, जाइकी बोलता है. मेरा नाम को इतना कई बार तोड़ मरोड़ कर बोलते हैं, लेकिन मैं तो नहीं बदलता. हम कैसे बदलेंगे? नाम बदलेंगे लेकिन हम थोड़ी बदलेंगे.'' इसी बीच ट्विटर पर ''भारत माता की जय'' लिखकर अमिताभ बच्चन ने सबको हैरान कर दिया. उनको बहुत कम विवादास्पद मुद्दों पर बोलेत या लिखते देखा गया है. वो अक्सर ऐसे समय में चुप्पी साध लेते हैं. लेकिन उनके इस ट्वीट को मूक समर्थन के रूप में देखा जा रहा है. इसके अलावा अन्य कई सेलेब्स ने इस नाम पर अपना समर्थन दिया है.
 
इन प्रमुख फिल्मों के टाइटल में 'इंडिया' शब्द का इस्तेमाल हुआ है...

Advertisement

1. मदर इंडिया

महबूब खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'मदर इंडिया' 25 अक्टूबर 1957 को रिलीज हुई थी. इसमें नरगिस, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार और राजकुमार अहम रोल में थे. 'मदर इंडिया' साल 1940 में रिलीज हुई 'औरत' की रीमेक थी. ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी. इसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था. लेकिन अवॉर्ड लाने से चूक गई थी.

2. मिस्टर इंडिया

शेखर कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' 25 मई 1987 को रिलीज हुई थी. इसमें अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी लीड रोल में थे. सुपरहीरो जॉनर की ये पहली हिंदी फिल्म थी. रिलीज के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए थे. इसमें बेहतरीन अभिनय के लिए श्रीदेवी को फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था.
    
3. लगान: वंस अपॉन ए टाइम इन इंडिया

15 जून 2001 को रिलीज हुई 'लगान: वंस अपॉन ए टाइम इन इंडिया' हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमीर खान और ग्रेसी सिंह लीड रोल में थे. बॉक्स ऑफिस पर 'गदर' जैसी फिल्म से टक्कर के बावजूद इसने बेहतरीन कारोबार किया था. इसका कलेक्शन 66 करोड़ था.

4. चक दे इंडिया

Advertisement

शिमित अमीन के निर्देशन में बनी फिल्म 'चक दे इंडिया' 10 अगस्त 2007 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में हैं. उनके साथ विद्या मालवदे, शिल्पा शुक्ला
सागरिका घाटगे, चित्राशी रावत, विवान भटेना और मोहित चौहान जैसे कुछ नवोदित कलाकार भी अहम रोल में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही थी.
 
5. इंडियाज मोस्ट वांटेड

24 मई 2019 को राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' रिलीज हुई थी. इसमें अर्जुन कपूर, राजेश शर्मा और आसिफ खान लीड रोल में हैं. इस फिल्म की कहानी आतंकवादी समूह इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक यासीन भटकल पर आधारित है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी.

इन फिल्मों के टाइटल में भी 'इंडिया' है...

6. भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया

रिलीज डेट- 13 अगस्त 2021
स्टाकास्ट- अजय देवगन, संजय दत्त, शरद केलकर, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही
डायरेक्टर- अभिषेक दुधैया

7. सुई धागा: मेड इन इंडिया

रिलीज डेट- 28 सितंबर 2018
स्टाकास्ट- अनुष्का शर्मा और वरुण धवन
डायरेक्टर- शरत कटारिया

8. इंडियन

रिलीज डेट- 26 अक्टूबर 2001
स्टाकास्ट- सनी देयोल, शिल्पा शेट्टी, डैनी डेन्जोंगपा, राज बब्बर और राहुल देव
डायरेक्टर- एन महाराजन

9. व्हाई चीट इंडिया

रिलीज डेट- 18 जनवरी 2019
स्टाकास्ट- इमरान हाशमी और श्रेया धनवंतरी
डायरेक्टर- सौमिक सेन

Advertisement

10. इंदिरा गांधी: द डेथ ऑफ मदर इंडिया 

रिलीज डेट- 30 मार्च 2004
स्टाकास्ट- निगेल एंथोनी, प्राण चोपड़ा और आरके धवन
डायरेक्टर- निक रीड 

11. वाई.एम.आई. ये मेरा इंडिया 

रिलीज डेट- 28 अगस्त 2009
स्टाकास्ट- अनुपम खेर, पेरिज़ाद जोराबियन, पूरब कोहली, राजपाल यादव और सीमा बिस्वास
डायरेक्टर- एन चंद्रा
 
12. लव इन इंडिया

रिलीज डेट- 8 मई 2009
स्टाकास्ट- दिव्या दिवेदी, रणजीत मोहंती और ऋतुपर्णा सेन 
डायरेक्टर- कौशिक मुखर्जी

13. ओह डार्लिंग ये है इंडिया

रिलीज डेट- 11 अगस्त 1995
स्टाकास्ट- शाह रुख खान, दीपा शाही, जावेद जाफरी, अनुपम खेर और अमरीश पुरी
डायरेक्टर- केतन मेहता
 
इन प्रमुख फिल्मों के टाइटल में 'भारत' शब्द का इस्तेमाल हुआ है...

1. भारत

रिलीज डेट- 5 जून 2019
स्टाकास्ट- सलमान खान, कैटरीना कैफ, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर
डायरेक्टर- अली अब्बास जफर

2. भारत भाग्य विधाता 

रिलीज डेट- 2002
स्टाकास्ट- चंद्रचूड़ सिंह, फ्लोरा सैनी, शत्रुघ्न सिन्हा और फरहा नाज़
डायरेक्टर- अशोक त्यागी 

3. भरत मिलाप 

रिलीज डेट- 1942
स्टाकास्ट- प्रेम अदीब, अठावले और उमाकांत देसाई
डायरेक्टर- विजय भट्ट

4. भारत अने नेनु (तेलुगू फिल्म, हिंदी में डब)

रिलीज डेट- 2018
स्टाकास्ट- महेश बाबू
डायरेक्टर- कोराटाला शिवा

5. भारत के शहीद 

रिलीज डेट- 1972
स्टाकास्ट- राम अवतार, रमेश देव और सीमा देव
डायरेक्टर- विश्राम बेडेकर

Advertisement

6. भारत की बेटी

रिलीज डेट- 1965 
स्टाकास्ट- रतन बाई, गुल हामिद, अमीरबाई कर्नाटकी और हरि शिवदासानी
डायरेक्टर- प्रेमंकुर अटोरथी

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement