ओडिशा के गंजम जिले के सुमंडला गांव के दो भाइयों संजय बारिक और अजय बारिक की रविवार को दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई. इसके बाद उनके शवों को बेगुनियापाड़ा पुलिस सीमा के अंतर्गत सलबाना गांव में आग लगा दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुमंदला गांव निवासी दोनों भाइयों पर सलाबना गांव के पास शरणालय भवन के पास युवकों के एक समूह ने तेजधार हथियारों से हमला किया. इससे मौके पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गई. इसके बाद आरोपियों ने दोनों शवों को एक ऑटो रिक्शा में डालकर एक नजदीकी भूसे के ढेर तक ले जाकर आग के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें: ओडिशा में मासूम बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बिगुनियापाड़ा थाना पुलिस को सूचना मिलने पर मौके से दोनों भाइयों के अधजले शव बरामद किए गए. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या किसी कथित अश्लील टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के चलते की गई. सूत्रों के अनुसार मृतक भाइयों के आपराधिक रिकॉर्ड भी थे और उनका हमलावरों से पुराना झगड़ा चला आ रहा था.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया, अजय बारिक और संजय बारिक की हत्या स्थानीय युवकों द्वारा की गई है. मृतकों की मां ने बिगुनियापाड़ा थाने में चार से पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. दोनों पक्षों के बीच पहले से दुश्मनी थी. फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: हॉस्टल के साथियों ने 15 साल के छात्र की गला घोंटकर कर दी हत्या... ओडिशा में सनसनीखेज वारदात