scorecardresearch
 

धर्म परिवर्तन के आरोप में शख्स को पीटा, अपमानित कर पूरे गांव में घुमाया, पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया

ओडिशा के ढेंकानाल जिले में धर्म परिवर्तन के आरोप को लेकर एक शख्स के साथ मारपीट और सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का मामला सामने आया है. पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस ने चार को हिरासत में लिया. (Photo: Representational)
पुलिस ने चार को हिरासत में लिया. (Photo: Representational)

ओडिशा के ढेंकनाल जिले में धर्म परिवर्तन के आरोप को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट और सार्वजनिक अपमान का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस केस में चार लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह घटना पारजंग थाना क्षेत्र की है. हालांकि मामला 4 जनवरी का है. पीड़ित की पत्नी ने पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई.

एजेंसी के अनुसार, ढेंकनाल के एसपी अभिनव सोनकर ने बताया कि पीड़ित शख्स की पत्नी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई. शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि उनके पति पर धर्म परिवर्तन कराने का झूठा आरोप लगाते हुए 15 से 20 लोगों की भीड़ ने उनके घर पर हमला किया. आरोप है कि हमलावरों ने बांस के डंडों से उनकी बेरहमी से पिटाई की. सार्वजनिक रूप से अपमानित किया और पूरे गांव में घुमाया.

यह भी पढ़ें: KGMU धर्मांतरण केस: 'छांगुर बाबा' से भी गहरा है डॉक्टर रमीज का 'रहस्य', मिले ये अहम सबूत

पीड़ित परिवार का यह भी कहना है कि भीड़ ने उन्हें एक धर्मस्थल के सामने जबरन झुकने के लिए मजबूर किया. घटना के बाद पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. अब तक कई गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement

एसपी अभिनव सोनकर ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं, पीड़ित को नाले का पानी पिलाने के आरोप को पुलिस ने प्रारंभिक जांच में गलत पाया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement