MP News: खरगोन में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और वर्तमान सरपंच के शिक्षक बेटे को दोस्त की पत्नी के बलात्कार मामले में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपीक को आईपीसी की धारा 376 के तहत गिरफ्तार कर लिया था.
खरगोन शहर के नूतन नगर में रहने वाली एक महिला ने कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और मोगरगांव वर्तमान सरपंच सिलदार पटेल के बेटे प्रकाश पटेल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी.
महिला ने पुलिस को शिकायत में कहा, प्रकाश पटेल मेरे पति का दोस्त है और उसने घर पर आकर मेरे साथ दुष्कर्म किया. महिला के बयान लेने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रकाश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. यहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
आरोपी प्रकाश मोगरगांव हाईस्कूल में शिक्षक है और खरगोन शहर के नूतन नगर में किराए का मकान लेकर रहता है. उल्लेखनीय है आरोपी प्रकाश के पिता सिलदार पटेल जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे हैं. कांग्रेस शासन के दौरान उनका अच्छा खासा वर्चस्व रहा है.
कोतवाली थाना सब इंस्पेक्टर शीतल सिंघार का कहना है, एक पीड़ित महिला प्रकाश पटेल के खिलाफ शिकायत लेकर आई थी. इस मामले में हमने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
आरोपी खरगोन का रहने वाला है और पीड़िता भी खरगोन की ही है. मामला विवेचना में है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. महिला ने शिकायत की थी कि उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया है. शिकायत पर जांच की गई. इसके बाद केस दर्ज किया गया.