scorecardresearch
 

रतलाम: डीजल की जगह पानी भरा तो पेट्रोल पंप पर खोले गए 19 कारों के टैंक, बन गए गैरेज जैसे हालात

मुख्यमंत्री के काफिले के लिए तैयार 19 इनोवा कारें शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने पहुंची थीं. डीजल भरवाने के बाद यह वाहन कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक चलते-चलते बंद हो गए. गाड़ियों के डीजल टैंक खाली करवाए गए तो उनमें पानी निकला, जिससे हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
रतलाम में पेट्रोल पंप पर बड़ी लापरवाही.
रतलाम में पेट्रोल पंप पर बड़ी लापरवाही.

मध्य प्रदेश के रतलाम में शुक्रवार को आयोजित एमपी राइज कॉन्क्लेव में शामिल होने आए मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले की गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भरने के मामले से हड़कंप मचा हुआ है. पेट्रोल पंप पर गाड़ियों के टैंक साफ करने के लिए खोले गए, इससे हालात गैरेज जैसे हो गए थे. 

दरअसल, गुरुवार रात करीब 10 बजे मुख्यमंत्री के काफिले के लिए तैयार 19 इनोवा कारें ढोसी गांव के पास भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने पहुंची थीं. डीजल भरवाने के बाद यह वाहन कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक चलते-चलते बंद हो गए. 

वाहन चालकों की शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. गाड़ियों के डीजल टैंक खाली करवाए गए तो उनमें पानी निकला, जिससे हड़कंप मच गया. पेट्रोल पंप पर 19 कारों के टैंक खोलने से गैरेज जैसे हालात बन गए. इस दौरान कुछ अन्य वाहन चालक भी डीजल में पानी की शिकायत लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे.

सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे समेत अन्य प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे. जांच में पता चला कि एक गाड़ी में 20 लीटर डीजल डलवाया गया था, जिसमें से 10 लीटर पानी निकला. यह स्थिति सभी गाड़ियों में देखी गई. यही नहीं, एक ट्रक में 200 लीटर डीजल डाला गया था, वह भी कुछ दूर चलने के बाद बंद हो गया.  

Advertisement

मौके पर पहुंचे भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीधर के सामने पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने दावा किया कि डीजल टैंक में बारिश के कारण पानी का रिसाव हुआ है. यह जानबूझकर नहीं किया गया. हालांकि, प्रशासन ने तत्काल पेट्रोल पंप को सील कर दिया और सीएम के काफिले के लिए इंदौर से दूसरी गाड़ियों का इंतजाम किया गया.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement