scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड के साथ थाने में की लव मैरिज, पुलिस ने दिया आशीर्वाद, Video

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस थाने में हुई शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, गांव के प्रेमी युगल ने थाना प्रभारी को बताया था कि उन दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हैं. इसके बाद थाने में स्थित चंडी मंदिर में पुलिस ने दोनों की हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी करवा दी. प्रेमी युगल रैपुरा गांव के रहने वाले हैं, जो काफी समय से एक दूसरे से प्यार करते थे.

Advertisement
X
गर्लफ्रेंड के साथ थाने में की लव मैरिज.
गर्लफ्रेंड के साथ थाने में की लव मैरिज.

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रैपुरा में पुलिस थाने में लव मैरिज हुई. यहां थानेदार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया. बताया जा रहा है कि गांव के प्रेमी युगल काफी समय से एक-दूसरे से प्यार कर रहे थे, लेकिन अंतरजातीय होने की वजह से दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसको लेकर दोनों ने थाने जाकर थाना प्रभारी को पूरी बात बताई. इसके बाद पुलिस ने दोनों की शादी थाना परिसर में स्थित मंदिर में करवा दी.

जानकारी के अनुसार, पन्ना जिले के रैपुरा कस्बे के निवासी शलज और सृष्टि एक दूसरे से दो साल से प्यार कर रहे थे. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिजन शादी के खिलाफ थे. दोनों ने कई बार परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन मानने के लिए तैयार नहीं थे. इसको लेकर दोनों रैपुरा थाने पहुंचे और उन्होंने रैपुरा थाना प्रभारी सुधीर बेगी को आपबीती सुनाई और मदद मांगी.

यहां देखें वीडियो

इसके बाद थाना प्रभारी ने थाना परिसर में स्थित मंदिर में समाजसेवियों और ग्रामीणों को बुलाया. सभी की मौजूदगी में इसी के साथ पंडित को बुलाकर मंत्रोच्चारण के बीच प्रेमी युगल ने एक-दूसरे को वरमाला डाली. दोनों की यह शादी चर्चा विषय बनी हुई है.

थाना प्रभारी बोले- अंतरजातीय होने के चलते शादी के खिलाफ थे दोनों के परिजन

Advertisement

रैपुरा थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बताया कि लड़की को जब परिजनों ने घर से निकाल दिया तो दोनों ने आकर मुझसे मदद मांगी थी. दोनों बालिग थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन अंतरजातीय होने के चलते दोनों के परिजन विरोध कर रहे थे. उन्हें समझाया गया, लेकिन वह नहीं तैयार हुए.

उन्होंने कहा कि प्रेमी युगल के साथ अनहोनी की आशंका थी, जिसके बाद हमने समाजसेवियों और ग्रामीणों की मदद से थाना परिसर के चंडी मंदिर में शादी करवा दी. दोनों को आशीर्वाद भी दिया. इस शादी में समाजसेवियों के साथ पुलिस ही बाराती और पुलिस ही घराती बनी.

दूल्हा ने कहा- हम खुश हैं, अब हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं

शलज विश्वकर्मा ने कहा कि मेरी उम्र 21 साल है और श्रष्टि की उम्र 18 साल है. लड़की को परिजनों ने घर से निकाल दिया है. इसके बाद हम पुलिस के पास आए. पुलिस ने थाना प्रांगण में ही हम दोनों की शादी करवा दी. इससे हम खुश हैं. अब हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है. हम लोग एक-दूसरे से काफी समय से प्यार करते हैं.

Advertisement
Advertisement