scorecardresearch
 

2 साल के भीतर MP के नेशनल हाइवे अमेरिका से भी बेहतर होंगे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी बड़ी सौगात

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धार में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम एक साल में 3 लाख करोड़ रुपए के काम हम पूरा करने जा रहे हैं. मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से भी अच्छी होंगी.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बदनावर-उज्जैन फोरलेन का उद्घाटन किया.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बदनावर-उज्जैन फोरलेन का उद्घाटन किया.

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात दी. उन्होंने धार जिले के बदनावर में 5800 करोड़ रुपए से अधिक लागत की 10 नेशनल हाइवे का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर गडकरी ने कहा कि 2 सालों में ही मध्यप्रदेश की सड़कों को अमेरिका के मार्गों की तरह बना देंगे. उन्होंने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ भी की. कहा कि सीएम यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लगातार विकास कर रहा है. यह देखकर अच्छा लगता है.  

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सौगात पूरब को पश्चिम और उत्तर से दक्षिण को जोड़ रही है. जिन मार्गों से द्वारिका, बद्रीनाथ, श्री कृष्ण, श्री राम और महाराज शिवाजी का संबंध है, उसका केंद्र बिंदु उज्जैन को बनना था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. मुगल जब अपनी राजधानी दिल्ली से हटाकर आगरा ले गए उस वक्त आगरा-मुंबई राजमार्ग बन गया. तब भी उज्जैन पीछे रह गया था. अंग्रेज 1912 में राजधानी तो दिल्ली ले आए, लेकिन उस राजमार्ग के रास्ते पर उज्जैन छूट गया था.

बदल रही लोगों की जिंदगी 
CM मोहन यादव ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि केंद्रीय मंत्री गडकरी के माध्यम से वो गौरवशाली इतिहास राजमार्ग के माध्यम से वापस मिल रहा है. गरोठ वाला राजमार्ग जबलपुर के आकर देवास से उज्जैन जाएगा. इससे हमें फायदा होगा. 

Advertisement

दूसरी ओर, उज्जैन के बाद सुपर एक्सप्रेस-वे शुरू होगा. यह मार्ग दिल्ली-मुंबई की 14 घंटे की दूरी घटाकर 7 घंटे कर देगा. यह विकास वास्तव में क्रांति है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री गडकरी के नेतृत्व में भारत की सड़कें चमचमा गईं. उन्होंने गांव से गांव को जोड़ दिया. इस मामले में मध्यप्रदेश भाग्यशाली है. आज सड़कों की कनेक्टिविटी से लोगों की, किसानों की, उद्योगपतियों की जिंदगी बदल रही है. 

सिंहस्थ में मिलेगी मदद
सीएम यादव ने कहा कि आने वाले समय में धार जिले में, बदनावर की सूरत बदल जाएगी. बड़नगर, नागदा, इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, पीथमपुर, शाजापुर, मक्सी, को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाएंगे. आने वाले समय में भोपाल,  नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन, विदिशा को मिलाकर दूसरी मेट्रोपोलिटन सिटी बनाई जाएगी. बाद में ग्वालियर और जबलपुर की भी सूरत बदलेंगे. डबल इंजन की सरकार में विकास के काम हो रहे हैं. आज उज्जैन-बदनावर फोर लेन का लोकार्पण हो रहा है. इस मार्ग के माध्यम से भविष्य में गुजरात से मध्यप्रदेश कनेक्ट होगा. इस मार्ग के माध्यम से सोमनाथ, उज्जैन, ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग आपस में जुड़ेंगे. इस मार्ग से उज्जैन सिंहस्थ में भी बड़ी मदद मिलेगी. 

MP का विकास देखकर खुशी होती है: गडकरी
दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मध्यप्रदेश बहुत तेजी से विकास कर रहा है. किसी भी देश के विकास में चार चीजें महत्वपूर्ण होती हैं. इन्हें हम इंफ्रास्ट्रक्चर कहते हैं. इसमें वॉटर, पावर, ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन. यह चार चीजें जहां होती हैं वाहन उद्योग और व्यापार बढ़ता है, वहां रोजगार मिलता है. जहां रोजगार मिलता है वहां गरीबी भुखमरी और बेरोजगारी दूर होती है. मध्य प्रदेश को सुखी समृद्ध और संपन्न बनाने का मिशन मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने है. इसलिए सभी क्षेत्रों में मध्य प्रदेश बहुत तेजी से प्रगति कर रहा है यह प्रगति का इतिहास मैं बहुत नजदीकी से देखा है. मैं आप सबको मध्यप्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री, मंत्री जी को सांसदों को इस बात का विश्वास देना चाहता हूं कि आने वाले 2 साल के अंदर मध्यप्रदेश का नेशनल हाईवे रोड नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बनेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement