मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक हार्वेस्टर मशीन पुलिया से टकराने के बाद पलट गई, जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है. यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर कुंडम शहर के पास हुआ.
बिहार के जमुई में भीषण सड़क हादसा, दूल्हा के भाई समेत तीन लोगों को ट्रैक्टर ने कुचला, हुई मौत
पुलिया से टकराकर पलट गई मशीन
वहीं इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक (DSP) आकांक्षा उपाध्याय ने बताया कि हार्वेस्टर मशीन हरियाणा में रजिस्टर्ड थी. इस मशीन पर सवार होकर तीन लोग जा रहे थे. इसी दौरान हार्वेस्टर एक पुलिया से टकराकर पलट गई. इस पर सवार तीनों लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, वो 25-26 साल के युवा हैं. मृतकों की पहचान अजय सिंह (25), पप्पू (25) और खूब सिंह (26) के रूप में की गई है.