scorecardresearch
 

Bhopal के साथ इंदौर और उज्जैन में भी विकसित होंगी वाटर स्पोर्ट्स फैसिलिटी, CM मोहन यादव का ऐलान

MP News: CM ने कहा कि राज्य के सभी स्थानीय निकाय अपने-अपने क्षेत्रों में जल निकायों के संरक्षण और सफाई के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे. यादव ने छोटी झील के संरक्षण के लिए जनभागीदारी से कार्यक्रम शुरू करने के लिए भोपाल नगर निगम की भी प्रशंसा की. 

Advertisement
X
भोपाल में जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत करते CM
भोपाल में जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत करते CM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वादा किया कि अगले ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों को पदक जीतने में मदद करने के लिए राज्य की राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर और उज्जैन शहरों में जल क्रीड़ा गतिविधियों के लिए आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी. वे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून से राज्य में शुरू किए गए 'जल गंगा संवर्धन' अभियान से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल में पुलिस मुख्यालय के सामने छोटा तालाब खटलापुरा घाट पर 'जल गंगा संवर्धन अभियान' के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान यादव ने कहा, "ओलंपिक खेलों में पदक जीतने के उद्देश्य से राज्य में जल क्रीड़ा गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा और भोपाल के साथ इंदौर और उज्जैन में सुविधाएं विकसित की जाएंगी." 
उन्होंने कहा कि जल निकायों के संरक्षण के लिए गंगा दशहरा उत्सव के बाद 'जल गंगा संवर्धन अभियान' जारी रहेगा. अभियान के तहत लोगों के सहयोग से राज्य में 5.50 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे.

CM ने कहा कि राज्य के सभी स्थानीय निकाय अपने-अपने क्षेत्रों में जल निकायों के संरक्षण और सफाई के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे. यादव ने छोटी झील के संरक्षण के लिए जनभागीदारी से कार्यक्रम शुरू करने के लिए भोपाल नगर निगम की भी प्रशंसा की. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement