मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रिश्ते के देवर समेत एक विवाहित महिला के क्षत-विक्षत शव स्टॉप डैम में डूबी कार से बरामद होने से सनसनी फैल गई. स्टॉप डैम का जलस्तर कम होने के बाद एक गांव के निवासियों ने उनके कंकाल में तब्दील हो चुके शवों वाली कार देखी थी. सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया.
पुलिस के अनुसार, मृतक महिला की पहचान मिथलेश जाटव (30) और रिश्ते के देवर नीरज सखवार (34) के रूप में हुई है. मिथलेश और नीरज एक-दूसरे से प्यार करते थे और फरवरी में अपने घर से भाग गए थे.
सिहोनिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौड़ ने बताया, गोपी गांव में क्वारी नदी पर बने स्टॉप डैम में मिली कार से दोनों के कंकाल बरामद किए गए. दरअसल, हर साल स्टॉप डैम को साफ करने के लिए उससे पानी छोड़ा जाता है.
जलस्तर कम होने के बाद मंगलवार दोपहर को जब स्टॉप डैम से पानी छोड़ा गया तो उसके बीच में एक कार देखी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने स्टॉप डैम के बीच में कार देखी. उन्होंने पाया कि बुरी तरह सड़ चुके शव एक पुरुष और एक महिला के थे.
जांच के दौरान पुलिस ने मृतकों की पतासाजी की. पता चला कि महिला मिथलेश मृतक नीरज सखवार की भाभी थी. उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ में पता चला कि वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और 6 फरवरी को घर से भाग गए थे.
इस साल फरवरी में मिथलेश के पति मुकेश सखवार ने शिकायत की थी कि उसकी पत्नी बाजार गई थी और फिर वहां से उसके चचेरे भाई नीरज के साथ भाग गई है. बीती 14 फरवरी को एक रिपोर्ट दर्ज की गई थी, क्योंकि परिवार के सदस्य उनके लौटने की उम्मीद कर रहे थे.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच करेगी, जिसमें यह भी शामिल है कि कार कैसे और कब स्टॉप डैम में गिरी?