मध्य प्रदेश के इंदौर में जिला कलेक्टर कार्यालय के परिसर में चिलचिलाती धूप में एक दंपती ने जमीन पर लोट लगाकर अपनी जमीन हड़पने की शिकायत की. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामचरण और उनकी पत्नी भीषण गर्मी में कुछ दूर तक जमीन पर लोटते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय 'जन सुनवाई' में पहुंचे. कलेक्टर कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे दंपती को उठने के लिए राजी किया और उन्हें अधिकारियों के पास ले गए.
मीडिया से बात करते हुए रामचरण ने कहा, "पिछले दो सालों से तेजाजी नगर में दो लोगों ने मेरे प्लॉट पर कब्जा कर रखा है और वे हमें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं."
दंपती ने बताया कि वो अपनी जमीन पर जबरन कब्जे के बारे में प्रशासन और पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुके हैं. लेकिन जब उनकी शिकायत नहीं सुनी गई, तो उन्हें अपनी पत्नी के साथ जमीन पर लोटते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय आना पड़ा.
फरियादी रामचरण ने बताया कि अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया है कि वे बुधवार को मौके पर आएंगे और उचित कार्रवाई करेंगे. अगर हमारी मदद नहीं की गई तो हम सरकार के किसी भी मंत्री और फिर मुख्यमंत्री के कार्यालय में इसी तरह जमीन पर लोटने को मजबूर होंगे.
तेजाजी नगर थाना प्रभारी आदित्य सिंगारिया ने बताया कि अगर रामचरण ने थाने में कोई शिकायत दर्ज कराई है तो जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.