scorecardresearch
 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे फल और सब्जियों का करते हैं बिजनेस, 2 साल पहले शुरू किया था स्टार्टअप

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन सिंधिया (Maha Aryaman Scindia) ने साल 2022 में एक कंपनी शुरू की थी. इस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने बीते दिनों 12 लाख की धोखाधड़ी कर दी, जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई है. महा आर्यमन सिंधिया की ये कंपनी ताजे फल और सब्जियों का बिजनेस करती है.

Advertisement
X
कंपनी के सह-संस्थापक के साथ महा आर्यमन सिंधिया. (File)
कंपनी के सह-संस्थापक के साथ महा आर्यमन सिंधिया. (File)

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन सिंधिया (Maha Aryaman Scindia) की कंपनी में 12 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है. कंपनी में ही काम करने वाले युवक ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर यह गबन किया है. कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. महा आर्यमन सिंधिया ने ये कंपनी साल 2022 में शुरू की थी, वे इसमें को-फाउंडर हैं. ये कंपनी फल और सब्जियों का बिजनेस करती है.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन सिंधिया ने सूर्यांश राणा के साथ मिलकर माय मंडी एप कंपनी शुरू की थी. इस कंपनी का काम लक्ष्मीगंज स्थित सब्जी मंडी से फल और सब्जी खरीदकर उन्हें बेचकर मुनाफा कमाने का है. इस कंपनी में प्रोक्योरमेंट मैनेजर के तौर पर शिवम गुप्ता नाम का युवक काम करता था. यहां शिवम गुप्ता ने खुद की फर्म श्याम ट्रेडिंग के बिल लगाकर सस्ते माल को महंगे दामों में कंपनी को ही बेच दिया.

यह भी पढ़ें: 'महाराज' मांगे 'महाविजय'...देखिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, अंजना ओम कश्यप के साथ

सब्जी मंडी से फल और सब्जी खरीदने का जिम्मा शिवम गुप्ता के पास ही था. इसलिए उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बड़ी आसानी से यह गड़बड़ी कर दी. जब इस मामले की जानकारी कंपनी के लोगों को हुई तो जांच कराई गई. जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि शिवम गुप्ता ने 12 लाख रुपए की चपत कंपनी को लगा दी है.

Advertisement

इसके बाद कंपनी के मैनेजर उत्कर्ष हंडे ने जनकगंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिवम गुप्ता समेत उसके अन्य सहयोगियों पर धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना को लेकर क्या बोली पुलिस?

सीएसपी अशोक जादौन ने कहा कि लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी में थोक की खरीद बिक्री के लिए माय मंडी एप बनाया गया था. इसके मैनेजर ने आकर शिकायत की है कि ₹1200000 की राशि कंपनी के कर्मचारी और सहयोगियों ने गबन की है. कंपनी को नुकसान पहुंचाया गया है. इस मामले में धारा 420 के तहत जनकगंज थाने में केस दर्ज किया गया है. जो भी आरोपी इसमें शामिल हैं, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. यह सब्जियों की थोक बिक्री पर आधारित प्लेटफॉर्म है.

साल 2022 में की गई थी कंपनी की शुरुआत

आर्यमन ने साल 2022 में अपना स्टार्ट-अप MyMandi शुरू किया था. यह एक ऑनलाइन एग्रीगेटर है. यह सब्जी, फल विक्रेताओं, ठेला चलाने वालों के साथ साथ काम करता है. ग्वालियर में आर्यमन और उनके करीबी दोस्त सूर्यांश राणा (सह-संस्थापक) ने टियर-II शहर के ट्रेंड को समझा. वहां से MyMandi की शुरुआत हुई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement