scorecardresearch
 

Fevikwik से लड़की के होंठ चिपकाने का मामला... अयान पठान नशे का शौकीन और पेशे से मजदूर, आरोपी की मां बोली- सख्त से सख्त सजा दो

Crime News: आरोपी युवक अयान पठान पेशे से मजदूर है. उसका भाई भी मजदूरी करता है. परिवार तंगहाल है. आरोपी नशे का भी शौकीन है. पड़ोसियों ने बताया कि अयान मोहल्ले में अक्सर लड़ाई झगड़ा करता था. सभी लोग उसके कारण परेशान थे. लड़की के साथ भी मारपीट करता था.

Advertisement
X
पुलिस गिरफ्त में आरोपी अयान पठान.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी अयान पठान.

मध्य प्रदेश के गुना में युवती को टॉर्चर करने के मामले में नया खुलासा हुआ है. जिस घर में अयान पठान ने युवती को टॉर्चर किया था, वहां से फेवीक्विक और मारपीट में इस्तेमाल किया गया बेल्ट और प्लास्टिक का पाइप बरामद किया गया है. आरोपी ने छोटे से कमरे के अंदर युवती को एक महीने तक बंधक बनाकर टॉर्चर किया और उसका शरीरिक शोषण किया.

कैंट थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया शुक्रवार को अपनी टीम के साथ आरोपी अयान पठान को घटनास्थल पर लेकर पहुंचे. आरोपी को हथकड़ी पहनाकर घटनास्थल की तफ्तीश की गई.  

अस्पताल में भर्ती पीड़िता ने बताया कि घर के अंदर अयान पठान अपने पहचान की युवती के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट करता था. घटना वाली रात को अयान ने युवती को मार मारकर अधमरा कर दिया. उसकी आंखों में लालमिर्च पाउडर झोंक दिया. युवती की चीख-पुकार को दबाने के लिए मुंह में भी लालमिर्च भर दी और होंठों को Fevikwik से चिपका दिया. 

जिला अस्पताल में बेटी का इलाज करा रही युवती की मां ने बताया कि उसने अपनी बेटी को अयान से दूर रहने के लिए कहा था. मां अपनी बेटी को साथ पड़ोसी जिले शिवपुरी भी ले गई थी. लेकिन युवती शिवपुरी से लौटकर गुना पहुंच गई. गुना पहुंचकर युवती आरोपी युवक अयान के साथ उसके घर पर ही रहने लगी, जहां अयान ने उसके साथ बर्बरतापूर्वक घटना को अंजाम दिया.

Advertisement

इस दौरान आरोपी अयान पठान ने पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. लगभग एक महीने तक युवती का शारीरिक शोषण किया गया. आरोपी के परिजनों ने भी साथ दिया. हालांकि, आरोपी की मां ने ही पीड़ित युवती को अस्पताल में भर्ती कराया था. 

आरोपी युवक अयान पठान पेशे से मजदूर है. उसका भाई भी मजदूरी करता है. परिवार तंगहाल है. आरोपी नशे का भी शौकीन है. पड़ोसियों ने बताया कि अयान मोहल्ले में अक्सर लड़ाई झगड़ा करता था. सभी लोग उसके कारण परेशान थे. लड़की के साथ भी मारपीट करता था.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ और भी सबूत इकट्ठा किए हैं. पुलिस ने जांच को आगे बढाते हुए आरोपी के खिलाफ बलात्कार की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement