मध्य प्रदेश के गुना जिले में निर्वाचन अधिकारी ने सबसे बुजुर्ग महिला मतदाता को ढूंढ निकाला है. जिले की बमोरी विधानसभा क्षेत्र के सिमरोद गांव की निवासी जबरी बाई की उम्र 113 वर्ष है. आदिवासी महिला जबरी बाई जिले की सबसे बुजुर्ग मतदाता बन गई हैं. कलेक्टर सतेंद्र सिंह व जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक ने बुजुर्ग महिला के घर पहुंचकर जबरी बाई का सम्मान किया.
जबरी बाई सिमरोद गांव की निवासी हैं. आदिवासी समाज की जबरी बाई सौ साल की उम्र को भी पीछे छोड़ चुकी हैं. अब वे 113 वर्ष की हैं. जबरी बाई पहले भी मतदान कर चुकी हैं. सिमरोद गांव में आदिवासी समाज मतदान के प्रति प्रतिबद्ध है. पंचायत चुनाव हों विधानसभा चुनाव या लोकसभा चुनाव सभी में ग्रामवासी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
गुना कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप के अंतर्गत कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. गुना जिले की सबसे बुजुर्ग महिला मतदाता जबरी बाई का सम्मान किया गया है. मतदान प्रतिशत को बढाने के लिए जिले भर में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. यह भी पढ़ें: Guna Lok sabha election 2024: गुना सीट पर इस तारीख को डाले जाएंगे वोट, आखिर सिंधिया के सामने कौन होगा कांग्रेस का कैंडिडेट?
मध्य प्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल गुना सीट पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे. तीन जिलों के इस संसदीय क्षेत्र में नॉमिनेशन 12 अप्रैल से शुरू होकर 19 अप्रैल चलेंगे. नामांकन की स्क्रूटनी 20 अप्रैल और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल होगी. 7 मई को वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे.