मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान किसान कांग्रेस के प्रदर्शन में उस समय हड़कंप मच गया, जब कार्यकर्ताओं और नेताओं से भरा मंच अचानक टूटकर ढह गया. इस हादसे में कई नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए. प्रदर्शन के लिए बड़ी संख्या में किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता और दिग्गज नेता रोशनपुरा चौराहे पर जमा हुए थे, लेकिन भीड़ बढ़ने के कारण मंच अचानक टूट गया.
दरअसल, किसान कांग्रेस बजट सत्र के पहले दिन बीजेपी सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रही थी. इस दौरान भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में मंच पर भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ. मंच टूटने से कई लोगों को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हादसे के बावजूद किसान कांग्रेस ने अपना प्रदर्शन जारी रखा. कार्यकर्ता और नेता रोशनपुरा चौराहे पर एकत्रित रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. प्रदर्शन में शामिल दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने इसे सरकार की नाकामी करार देते हुए अपनी मांगों को और मुखर किया.
यह घटना विधानसभा सत्र के पहले दिन की चर्चा का विषय बन गई है. पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है, वहीं घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है.