मध्य प्रदेश के इंदौर में रिश्तों को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है. घरेलू विवाद के चलते एक बहू ने अपनी सास की पत्थर से निर्मम हत्या कर दी. विजयनगर थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर में रहने वाली 45 वर्षीय गोमती चौधरी को उनकी बहू नेहा चौधरी ने टाइल्स से वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना का खुलासा तब हुआ जब गोमती के पति कौशल प्रताप चौधरी शाम को घर लौटे और पत्नी की खून से लथपथ लाश देखी.
परिजनों के अनुसार, घर पर सास और बहू अकेली थीं, क्योंकि गोमती का पति, बेटा और बेटी बाहर गए हुए थे. बहू ने सास को बाथरूम में बंद कर टाइल्स से इतने वार किए कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई. विवाद की जड़ बहू का किसी से फोन पर बात करना बताया जा रहा है.
मृतक के पति कौशल प्रताप चौधरी ने बताया कि बहू किसी से बात करती थी, जिस पर सास ने एक-दो बार मना किया था. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी तेज आवाज में बोलती भी नहीं थी, फिर भी विवाद इतना बढ़ गया कि यह हादसा हो गया.
पुलिस को सूचना मिलने पर विजय नगर पुलिस मौके पर पहुंची और नेहा चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
जांच अधिकारी देवेंद्र सिंह सेंगर और बलवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बहू को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. परिजनों का दावा है कि उन्होंने बहू के अवैध संबंधों और फोन पर किसी से बात करने की शिकायत विजयनगर पुलिस को कई बार की थी. उनका कहना है कि समय रहते कार्रवाई हो जाती, तो शायद यह घटना टाली जा सकती थी.