मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सोमवार को एक बड़ा और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. नोहटा थाना क्षेत्र के महादेव घाट पर एक बुलेरो गाड़ी पुल से नीचे गिर गई, जिसमें सवार 8 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
यह हादसा उस समय हुआ जब जबलपुर जिले के पोंडी गांव के लोग दमोह के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बांदकपुर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान महादेव घाट पर बने पुल से उनकी बुलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई.
सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत
हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. मौके पर पहुंचे रेस्क्यू दल ने 6 लोगों को मृत अवस्था में बाहर निकाला. बाकी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान दो बच्चों की भी मौत हो गई.
मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं, हादसे की सूचना मिलते ही दमोह जिला कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी मौके पर पहुंचे. कलेक्टर ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है.
मृतकों में 5 महिलाएं और 3 बच्चे
वहीं, एसपी ने जानकारी दी कि घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जबलपुर रेफर किया गया है और पुलिस भी उनके साथ गई है. इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रशासन की तरफ से राहत कार्य जारी है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं.