scorecardresearch
 

J&K में शहीद MP का जवान: 8 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे कबीर दास, पत्नी, मां और भाई हुए बेसहारा

35 साल के कबीर दास ने साल 2011 में सीआरपीएफ की नौकरी ज्वाइन की थी. कबीर की 4 साल पहले ही शादी हुई थी. परिवार में पत्नी, मां और छोटा भाई हैं. दो बहनों की शादी हो चुकी है. शहीद कबीर की अभी कोई संतान नहीं है. 

Advertisement
X
शहीद के घर लगा रिश्तेदारों का जमावड़ा.
शहीद के घर लगा रिश्तेदारों का जमावड़ा.

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सीआरपीएफ जवान कबीर दास अपनी छुट्टी पूरी करने के बाद आठ दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे, मध्य प्रदेश में उनके परिवार के सदस्यों ने बुधवार को यह जानकारी दी. 

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शहीद कबीर दास का पार्थिव शरीर गुरुवार को छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ तहसील के अंतर्गत उनके पैतृक गांव पुलपुलडोह में अंतिम संस्कार के लिए लाया जाएगा. 

35 वर्षीय शहीद कबीर दास ने साल 2011 में सीआरपीएफ में नौकरी ज्वाइन की थी. शहीद कबीर की 4 साल पहले शादी हुई थी. पत्नी का नाम ममता उइके है. परिवार में एक छोटा भाई और मां हैं. दो बहनों की शादी हो चुकी है. शहीद कबीर की अभी कोई संतान नहीं है.  परिवार के एक सदस्य ने बताया कि कबीर दास 8 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कठुआ के सैदा सुखाल गांव में तड़के एक आतंकवादी ने अंधाधुंध गोलीबारी करके सुरक्षाबलों की घेराबंदी तोड़ने की कोशिश की, जिसमें दास गंभीर रूप से घायल हो गए. 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टरों के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद दास ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सीमावर्ती गांव में छिपे आतंकवादी को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त सुरक्षा बलों ने घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व सीएम कमल नाथ, मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके, छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू और पूर्व सांसद नकुल नाथ समेत कई लोगों ने सीआरपीएफ जवान की शहादत पर दुख जताया है. 

मुख्यमंत्री यादव ने बाबा महाकाल से शहीद जवान की पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव से फोन पर बात की और उन्हें निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि शोकाकुल परिवार को सभी आवश्यक सहायता मिले. छिंदवाड़ा के सांसद साहू ने शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement